शनिवार, 20 अप्रैल 2019

Narendra Modi Election Poetry | नरेंद्र मोदी की चुनावी कविता

नरेंद्र मोदी कविता 


इस चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लहर फिर से दिखाई दे रही है और उसी को लेकर यह कविता है. मोदी जी का जादू फिर लौट आया है। कश्मीर से लेकर कन्या कुमारी तक हर कोई नरेंद्र मोदी जी से प्रभावित है और इसी प्रभाव के कारण मोदी जी इस चुनाव के सबसे प्रभल प्रधानमंत्री दावेदार हैं। दूर दूर तक नरेंद्र मोदी से मुकाबला करेने की क्षमता किसी भी विपक्ष के नेता में दिखाई नहीं दे रही है। 


लोगों में उनका प्रेम देखते ही बनता है। विपक्षी पार्टियों की रैलियों में भी मोदी मोदी के नारे लग रहे जो कि कांग्रेस सहित सभी विपक्षी पार्टियों को चिंता में डाल रहा है। भले ही विपक्ष ने महागठबंधन बना लिया हो फिर भी इस चुनाव में अभी तक मोदी का पलड़ा भारी लग रहा है।