बुधवार, 23 जनवरी 2019

Common Election Hacking || लोकसभा चुनाव और वोट्स की हैकिंग


लोकसभा चुनाव और हैकिंग 

देशवासियों अब देश में वक्त के साथ-साथ चोरी के भी तरीके भी बदल गए हैं। चोर अब ना बटवा मारते है ना घर में घुसकर तिजोरी साफ करते है। सीधा-सीधा है साइबर क्राइम करते हैं अर्थात आपके बैंक अकाउंट पर डाका डालते हैं। 

और अब तो हद हो गई हैकर नाम के इन प्राणियों ने EVM ही हैक कर डाली। वही ईवीम जिसमें भारत का भविष्य कैद होता है। वोटों को भी हैकर नाम के इन चोरों ने नहीं छोड़ा। छोड़ा तो सीधा सत्ता में नरेंद्र मोदी को ऐसा आरोप है विपक्ष का। 

खैर फिलहाल तो यह आरोप है और जिस चुनाव में मुख्य विपक्षी पार्टी अर्थात कांग्रेस हारती है उसी वक्त यह ठीकरा बेचारी ईवीम पर फूटता है। 

बेचारी ईवीम जिसने कुछ सालों से ही अपने भरोसे पर चुनाव का कराने की जिम्मेदारी अपने कन्धों पर ली है। कि कुछ ही चली कि बेचारी ईवीम के सिर पर हैकिंग का भोज रख दिया। अब बोझ के नीचे दबी है EVM और उस पर विराजमान है विपक्ष।

विपक्ष ने कसम खा रखी है कि वह इस बार लोकसभा चुनावों से EVM को घर पर बैठाकर फिर से बैलट पेपर को रोजगार देगी। भले ही बैलट पेपर काम करने में वक्त लगाता हो और मौका पाकर कोई चोर उचक्का बैलट बॉक्स लेकर भाग जाता हो। 

तो देशवासियों ये तो आपके प्यार लोकतंत्र पर एक भयंकर विपदा है ना केवल बैलट पेपर  से चुनावों का खर्चा बढ़ेगा अपितु वक्त भी ज्यादा लगेगा  






शनिवार, 19 जनवरी 2019

सबका साथ बनाम सबका विनाश || BJP VS Mahagathbandhan || नरेंद्र मोदी और विपक्ष

सबका साथ VS सबका विनाश 


2019 में जैसा की आपको ज्ञात है कि आम चुनाव आना है तो विपक्ष ने सोच लिया मोदी को हराना है। अब राजनीतिक पार्टियों की करो व मरों की नीति है अत: सभी ने अपने मन भेद, मत भेद, वैचारिक भेद - सभी प्रकार के भाव भेद छोड़कर BJP को उखाड़ने के लिए गेती, फावड़ा, कुदाली सब लेकर आ गए। 

जो दल भले अपने अपने प्रान्त में एक दूसरे के विरुद्ध हों लेकिन आज एक मंच पर साथ है। होना भी है क्योंकि साथ है तो सांस है। क्यों कि आज ये सब इकट्ठा न हुए तो सांस लेने के लिए इनकी पार्टी की बॉडी नहीं बचेगी। सो अब अपनी बॉडी बचाने के लिए सभी इकट्ठा होकर बॉडी बनाने में लगे हैं। 

और यह परिस्तिथियोंवश निर्मित महागठबंधन अपनी अपनी पार्टी की कितनी हिफाजत कर पायेगा। यह चुनावी नतीजों से पता चलेगा। लेकिन किधर कितना खौफ इस राजनीती में विद्यमान है। यह आज जनता साफ-साफ देख रही है। 

विपक्षी पार्टियों के हालत ऐसे है कि कही कही यह साथ में फोटो खिंचा रहे तो कही कही आमने-सामने  एक दूसरे को अपना उनका हुलिया दिखा रहे है। इस गठबंधन की तस्वीर हर राज्य में इतनी निराली है। कि बीजेपी व मोदी को इतना कंफ्यूज कर दिया है। कि रोज मीडिया, टीवी व अख़बारों में फ्यूज बांधने में लगा है। 


 अब देश में  मीडिया और जनता सिर्फ कल्पनाये कर रही है कि देश का क्या होगा, कैसे होगा , कहाँ से होगा अगला प्रधानमंत्री।  

आज जनता परेशान , मोदी-बीजेपी परेशान, और बेचारा विपक्ष तो इतना हुआ कि खोल ली सम्पूर्ण देश के सामने वर्षों से संजोय अपने ईमान को बेचने की दूकान। 

अब देखते है किसकी दूकान चलेगी और किसकी होगी बंद। मीडिया है जागरूक और जनता चाक चौबंद।