सबका साथ VS सबका विनाश
2019 में जैसा की आपको ज्ञात है कि आम चुनाव आना है तो विपक्ष ने सोच लिया मोदी को हराना है। अब राजनीतिक पार्टियों की करो व मरों की नीति है अत: सभी ने अपने मन भेद, मत भेद, वैचारिक भेद - सभी प्रकार के भाव भेद छोड़कर BJP को उखाड़ने के लिए गेती, फावड़ा, कुदाली सब लेकर आ गए।
जो दल भले अपने अपने प्रान्त में एक दूसरे के विरुद्ध हों लेकिन आज एक मंच पर साथ है। होना भी है क्योंकि साथ है तो सांस है। क्यों कि आज ये सब इकट्ठा न हुए तो सांस लेने के लिए इनकी पार्टी की बॉडी नहीं बचेगी। सो अब अपनी बॉडी बचाने के लिए सभी इकट्ठा होकर बॉडी बनाने में लगे हैं।
और यह परिस्तिथियोंवश निर्मित महागठबंधन अपनी अपनी पार्टी की कितनी हिफाजत कर पायेगा। यह चुनावी नतीजों से पता चलेगा। लेकिन किधर कितना खौफ इस राजनीती में विद्यमान है। यह आज जनता साफ-साफ देख रही है।
विपक्षी पार्टियों के हालत ऐसे है कि कही कही यह साथ में फोटो खिंचा रहे तो कही कही आमने-सामने एक दूसरे को अपना उनका हुलिया दिखा रहे है। इस गठबंधन की तस्वीर हर राज्य में इतनी निराली है। कि बीजेपी व मोदी को इतना कंफ्यूज कर दिया है। कि रोज मीडिया, टीवी व अख़बारों में फ्यूज बांधने में लगा है।
अब देश में मीडिया और जनता सिर्फ कल्पनाये कर रही है कि देश का क्या होगा, कैसे होगा , कहाँ से होगा अगला प्रधानमंत्री।
आज जनता परेशान , मोदी-बीजेपी परेशान, और बेचारा विपक्ष तो इतना हुआ कि खोल ली सम्पूर्ण देश के सामने वर्षों से संजोय अपने ईमान को बेचने की दूकान।
अब देखते है किसकी दूकान चलेगी और किसकी होगी बंद। मीडिया है जागरूक और जनता चाक चौबंद।
Read - Naye Sal ke Sankalp Video
Visit - Aids Symptoms and Treatment
Visit - How To Refresh Blood in Hindi
Visit - Bhartiya Janta Party Shayari
Visit - Yogi Adityanath Shayari
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें